नैनीताल_बंद मकान में लगी आग,दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – नैनीताल के आयारपाटा क्षेत्र में न्यू परारी कॉटेज के पास एक बंद मकान में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। इस दौरान मकान के प्रथम तल में रखी बुरादे लकड़ियां आग की चपेट में आ गई, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मंगलवार तड़के नैनीताल जिले के आयारपाटा क्षेत्र में एक बंद मकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। तब तक मकान के प्रथम तल में रखी लकड़ियों ने आग पकड़ ली थी। जिसने विकराल रूप ले लिया था। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल को सूचित कर दिया।

सूचना के बाद फायर टेंडर समेत मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान किसी कारोबारी का है जो दिल्ली में रहता है। बंद मकान में देर रात लगभग 12 बजे कुछ लड़कों के बोलने की आवाज आई। नशेड़ियों की अराजकता की डर से वह बाहर नहीं आये और सो गए। लेकिन सुबह लगभग तीन बजे मकान के प्रथम तक में भयानक आग लगी हुई थी।

बताया कि प्रथम तल में गोदाम बनाया गया था। जिसमें लकड़ी रखी हई थी। जो आग की चपेट में आकर जल गई। एफएसओ किशोर उपाध्याय ने बताया कि अराजक तत्वों की ओर से आग लगाने की बात सामने आ रही है। घर में लकड़ी होने के चलते आग धधक गई और विकराल रूप ले लिया। लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बताया कि आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    उत्तराखंड प्राचीन काल से ही आयुर्वेद और औषधीय संपदा की प्रज्ञा भूमि: सीएम धामी

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालाग्राम, यमकेश्वर में आयोजित ‘प्रथम धन्वंतरि महोत्सव’ में किया वर्चुअल प्रतिभाग देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मालाग्राम, Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -

    Uttarakhand: सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों और प्रदेशभर Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -