Almora News:अल्मोड़ा जिले के ताकुला और हवालबाग ब्लॉक में दोस्त एजुकेशन द्वारा परवरिश कार्यक्रम को लेकर आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं के मध्य कार्यशालाओं का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करे -

अल्मोड़ा जिले में दोस्त एजुकेशन द्वारा “परवरिश” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिस कड़ी में ताकुला ब्लॉक के सोमेश्वर प्रथम और ताकुला सेक्टर में और हवालबाग ब्लॉक के अल्मोड़ा प्रथम और शीतलाखेत ब्लॉक में सेक्टर मीटिंग के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम परवरिश के संबंध में सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें परवरिश की कॉल के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के मानसिक विकास के महत्व और सही परवरिश के दिशा निर्देश जाएंगे कि कैसे वह बच्चे के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान यह भी बताया गया कि बच्चे के जीवन के शुरू के छह वर्ष उसके मानसिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्यों होते हैं। कार्यशालाओं में चारों सेक्टरों की 134 आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दोस्त एजुकेशन की ओर से राहुल जोशी ने सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं का उन्मुखीकरण किया। वहीं अभिभावकों की सहायता के लिए दोस्त एजुकेशन ने अल्मोड़ा जिले के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। जिसमें बागेश्वर जिले के लिए टॉल फ्री नंबर 01141194284 की जानकारी दी गई। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के लिए कोड 1, ताकुला ब्लॉक के लिए कोड 8, भैंसीयाछाना ब्लॉक के लिए कोड 2, ताड़ीखेत ब्लॉक के लिए कोड 3, लमगड़ा ब्लॉक के लिए कोड 4, द्वाराहाट ब्लॉक में लिए कोड 7 और सल्ट ब्लॉक के लिए कोड 5 की भी जानकारी दी।

इसमें बच्चों के अभिभावकों को कार्यक्रम से जोड़ने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई। जिसमें सर्वप्रथम 01141194284 टॉल फ्री नंबर पर मिस कॉल दी जाती है उसके बाद इस नंबर से लाभार्थियों/ अभिभावक को फोन कॉल आता है। जिसमें उन्हें तीन सवालों के जवाब देने होते हैं, जिसमें पहला प्रश्न बच्चे की उम्र से जुड़ा होता है, दूसरा प्रश्न कॉल सुनने के समय से जुड़ा होता है और तीसरा प्रश्न ब्लॉक कोड से जुड़ा होता है इन तीनों के ही जवाब देने पर लाभार्थी या बच्चों के अभिभावक कार्यक्रम से जुड़ जाते हैं और परवरिश कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
अल्मोड़ा जिले के हवालबाग और ताकुला ब्लॉक में आयोजित इन कार्यशालाओं में सीडीपीओ ताकुला दमयंती धर्मसत्तू, सुपरवाइजर बसु पांडे, सुपरवाइजर नीमा साह, सुपरवाइजर विनीता वर्मा, सुपरवाइजर गीता देवी, दोस्त एजुकेशन की ओर से राहुल जोशी और 134 आंगनबाड़ी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    आपदा पीड़ितों का दर्द बांट CM धामी ने मनाया अपना 50वां जन्मदिन!

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना जन्मदिन आपदा पीड़ितों के साथ मनाया। देहरादून में भारी बारिश के बाद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों…


    ख़बर शेयर करे -

    Almora News:अल्मोड़ा नगर के लाला बाजार के जर्जर पार्क का 40 लाख रुपए से होगा सुधारीकरण

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -नगर के लाला बाजार स्थित नगर निगम के बदहाल पार्क के जल्द सुधारीकरण होने की उम्मीद जगी है। लंबे समय से पार्क के जर्जर हालत में होने…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *