पार्षद ज्योति अमित और अभिषेक की लड़ाई लाई रंग: नेशनल हाईवे पर शुरू हुआ सुधार कार्य
नेशनल हाईवे में पानी भराव और गड्ढों की समस्या से जनता लंबे समय से परेशान थी। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात बाधित हो रहा था, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस गंभीर समस्या को देखते हुए पार्षद ज्योति साह, अमित साह और अभिषेक जोशी ने मिलकर इसे हल कराने की मुहिम छेड़ी। उनकी लगातार कोशिशों और प्रयासों का नतीजा यह निकला कि संबंधित विभाग ने हाईवे पर सुधार कार्य शुरू कर दिया है।
आज नेशनल हाईवे पर कलमठ खोलने और गड्ढों के पेंचवर्क का कार्य शुरू हो गया है। पार्षद ज्योति साह, अमित साह, मोनू और अभिषेक जोशी ने इस कार्य की शुरुआत में सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान सहायक अभियंता शंकर सिंह जड़ौत ने जानकारी दी कि हाईवे पर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए कलमठ को खोला जा रहा है, जिससे पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ ही सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य भी जारी है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर मिल सके।
सड़क मरम्मत कार्यों के साथ-साथ जल्द ही टूटी दीवारों और नालियों की मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ होने जा रहा है। सहायक अभियंता ने बताया कि नालियों की सफाई और मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान मिल सके।
स्थानीय नागरिकों ने पार्षदों और अभियंताओं के इस प्रयास की सराहना की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लंबे समय से वे इस समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही सड़कें पूरी तरह ठीक हो जाएंगी। पार्षदों और अभियंताओं ने भी आश्वासन दिया कि यह कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा और भविष्य में इस तरह की समस्या न आए, इसके लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्य में सहयोग के लिए अपर सहायक अभियंता पंकज कुमार भी मौजूद रहे। क्षेत्र के नागरिकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस तरह की समस्याओं से उन्हें राहत मिलेगी और नेशनल हाईवे पर सफर करना सुरक्षित और सुगम हो जाएगा।


