चारधाम यात्रा 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 30 अप्रैल से देवभूमि उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी लेकिन इस बार की यात्रा सिर्फ आस्था का सफर नहीं होगी. यह तकनीक और सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों की मिसाल होगी. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. इस बार की यात्रा के लिए करीब 900 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं. यात्रा मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक भीड़ को संभालने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार है. हर रूट पर प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. चारधाम यात्रा में इस बार सुरक्षा व्यवस्था करीब 6 हजार पुलिस जवानो के साथ 17 कम्पनियां पीएसी की रहेंगी. हर जिले में ड्रोन रहेगा, जो यात्रा की लाइव फीड कंट्रोल रूम तक पहुंचाएगा.
महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत और कई घायल
ख़बर शेयर करे -महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार घायल हो गए। लिंबानी साल्ट इंडस्ट्रीज में धातु…