हल्द्वानी/बनभूलपुरा_खूबसूरत मामी के प्यार में पागल भांजे ने फिल्मी स्टाइल में कर डाला ऐसा काम! सिहर उठी मामी – पढ़े ख़बर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बनभूलपुरा क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने भांजे पर अपने 5 वर्षीय बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। बच्चे की मां युवक की मामी है। महिला की तहरीर मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार इंदिरा नगर की एक महिला कुछ समय से अपने भांजे के साथ ही रह रही थी। जिनके आपस में गहरे संबंध थे। बीते दिनों अनबन होने पर महिला भांजे को छोड़कर वो घर लौट आई थी। इससे भांजा नाराज हो गया और उसने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके 5 साल के मासूम बेटे का अपहरण करने का मन बना लिया। युवक टॉफी दिलाने के बहाने मासूम को घर से ले गया। बच्चा जब काफी देर तक नहीं लौटा तो महिला काफी सिहर (घबरा) गई।

कुछ देर बाद महिला के पास फोन आया और युवक ने उसे छोड़कर चले आने पर धमकाया। उसने मामी से अकेले वापस आने को कहा और ऐसा ना करने पर बेटे की हत्या कर शव नाली में फेंकने की धमकी दी। इधर, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि महिला ने मामले की सूचना थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और महिला को युवक के पास जाने को कहा गया।

पीछे से सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की टीम लगा दी गई। जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने मौके से ही मासूम को भी सकुशल बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण किए जाने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    उत्तराखंड प्राचीन काल से ही आयुर्वेद और औषधीय संपदा की प्रज्ञा भूमि: सीएम धामी

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालाग्राम, यमकेश्वर में आयोजित ‘प्रथम धन्वंतरि महोत्सव’ में किया वर्चुअल प्रतिभाग देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मालाग्राम, Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -

    Uttarakhand: सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों और प्रदेशभर Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -