
Kawad Yatra 2025: आज 11 जुलाई, शुक्रवार को कावड़ यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है. श्रावण मास के पहले दिन हरिद्वार का माहौल पूरी तरह शिवमय नजर आया. देशभर से पहुंचे शिव भक्तों ने अपनी मान्यताओं के अनुसार हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर कावड़ यात्रा का आरंभ किया. बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. आस्था, श्रद्धा और रंग-बिरंगी कावड़ों से सजा हरिद्वार का यह दृश्य हर किसी को आकर्षित कर रहा है.