सांसद अजय भट्ट और महापौर विकास ने स्टेडियम में 38वे राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हैंडबॉल प्रतियोगिता की पदक विजेता टीमों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट एवं महापौर विकास शर्मा ने मनोज सरकार स्टेडियम में 38वे राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हैंडबॉल प्रतियोगिता की पदक विजेता टीमों को सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) ने स्वर्ण पदक, हरियाणा ने रजत पदक और उत्तराखंड ने कांस्य पदक जीता। जबकि महिला वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने ने स्वर्ण, हरियाणा ने रजत और राजस्थान ने कांस्य पदक जीता। मुख्य अतिथि सांसद जय भट्ट और महापौर विकास शर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड खेलों का हब बनता जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखण्ड को नई पहचान मिल रही है इस आयोजन से ना सिर्फ हमारे खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिल रहा है,बल्कि प्रदेश का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत हुआ है।

इस बार के राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाडियों ने अब तक 17 स्वर्ण पदकों के साथ पहली बार 77 से अधिक मेडल लाने में सफलता प्राप्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत के पारंपरिक खेलों को न केवल सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है, बल्कि उन्हें वैश्विक पहचान भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भेजे गए प्रस्ताव में हमारे पारंपरिक खेलों जैसे कबड्डी, खो-खो और योग आदि को ओलंपिक में शामिल करने के प्रयास भी किए हैं।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से आज प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है और खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कई खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विश्व स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    सुशासन दिवस पर 12.67 करोड़ रुपए की दूध खरीद, 9.13 लाख शुद्ध लाभ, दुग्ध उत्पादकों को बोनस- पुरस्कार

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -नैनीताल दुग्ध संघ ने साझा किया वर्ष 2024–25 का विस्तृत लेखा-जोखा Nainital News- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ की ओर से भीमताल में Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -

    Nainital News: सीएम धामी ने नैनीताल को दी 121 करोड़ की 13 विकास परियोजनाओं की सौगात

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल में 121 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की लागत के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -