नैनीताल की झील देशभर के पर्यटकों का आकृषण का केंद्र है लेकिन यही झील अब चिंता देने लगी है. कम बारिश से झील का जल स्तर तेजी से घट रहा है. अब पर्यटन सीजन के लिए वाटर लेवल बनाए रखने की चुनौती बन गई है. नैनीताल झील का वाटर लेवल तेजी से गिरने लगा है. पिछले साल के मुकाबले पानी इस बार झील के पानी में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. झील की ये हालत चिंता देने लगी है. पानी के घटते स्तर पर अब प्रशासन के आगे संकट ये है कि पर्यटन सीजन तक कैसे वाटर लेवल बनाया जा सके. जल संस्थान ने रोस्टिंग शुरू कर दी है. नैनीझील पर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटन का दबाव भी है. 20 से 22 एमएलडी पानी की खपत यहां रहती है. हांलाकि इस बार बारिश में कमी और जलस्रोतों के सूखने के बाद झील के वाटर लेवल लगातार कम हुआ है. प्रशासन पानी के गिरते स्तर पर पर झील से गाद निकालने की भी तैयारी में है.
महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत और कई घायल
ख़बर शेयर करे -महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार घायल हो गए। लिंबानी साल्ट इंडस्ट्रीज में धातु…