रूद्रपुर_मेयर ने मृतक कर्मचारी के परिवार को पहुंचाई राहत

ख़बर शेयर करे -

बेटी के नाम की गयी डेढ़ लाख की एफडी, पत्नी को मिलेगी नगर निगम में नौकरी

रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) नगर निकाय चुनाव के दौरान ड्यूटी से घर लौट रहे नगर निगम कर्मी सागर नेगी की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद नगर निगम ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए राहत पहुंचायी है।

महापोर विकास शर्मा ने अपने कार्यालय में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 1 लाख 56 हजार की एफडी भेंट की। साथ ही मृतक की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देने का भी आश्वासन दिया।

बता दें किशनपुर हल्द्वानी निवासी सागर नेगी पुत्र नारायण सिंह नेगी उपनल के माध्यम से नगर निगम में कार्यरत था, 22 जनवरी को चुनाव ड्यूटी से लौटते समय सड़क हादसे में सागर नेगी का दुखद निधन हो गया था। सागर के आकस्मिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

दिवंगत सागर अपने पीछे बुजुर्ग माता पिता के अलावा पत्नी ओर एक डेढ़ साल की पुत्री को छोड़ गया। सागर के निधन के बाद परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाये है।

शनिवार को मेयर विकास शर्मा एवं मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने सागर के परिवार को नगर निगम कार्यालय में बुलाकर सागर की मासूम बेटी के नाम 1 लाख 56 हजार की एफडी सौंपी। इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने सागर की पत्नी को नगर निगम में नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाये जाने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जायेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि पीडित परिवार को नगर निगम के ठेकेदारों की ओर से भी आर्थिक सहायता दिलाई जायेगी। इसके अलावा सरकार की ओर से भी हरसंभव मदद का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि पीड़ित परिवार को उपनल की ओर भी मदद मिलेगी। नगर निगम परिवार सागर नेगी के परिवार के साथ खड़ा है, और जो भी मदद संभव होगी उसके लिए नगर निगम परिवार पीछे नहीं हटेगा।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    देहरादून: सीएम धामी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का किया फ्लैग ऑफ

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -Dehradun News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से “ग्रामीण गढ़वाल समग्र स्वास्थ्य सेवा परियोजना” के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -

    देहरादून: डीएम के दौरे का असर; आईएसबीटी पर निकासी गेट खुला ,पार्किंग निर्माण प्रारंभ

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -Dehradun News- जिलाधिकारी सविन बंसल के आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) के निरीक्षण के उपरांत दिए गए निर्देशों के क्रम में आईएसबीटी क्षेत्र में व्यवस्थाओं को Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -