हल्द्वानी_ऑपरेशन सेनेटाइज” के तहत पुलिस का महाअभियान, एसएसपी पी एन मीणा ने खुद संभाली कमान

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए “ऑपरेशन सेनिटाइज” के तहत व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना ने स्वयं मैदान में उतरकर सुरक्षा की दृष्टि से सत्यापन अभियान का नेतृत्व किया। अभियान के दौरान 1830 लोगों को चिन्हित किया गया, जिनमें से 48 लोगों को पुलिस एक्ट के तहत दण्डित किया गया।

जबकि सत्यापन न कराने पर 22 लोगों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा कुल 2 लाख रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। एसएसपी नैनीताल ने स्टेडियम व आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मलिन बस्तियों व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन टीमें तैनात कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सके और सुरक्षा कड़ी की जा सके। अभियान के तहत चार अलग-अलग टीमें बनाई गईं, जो अपराधियों पर शिकंजा कसने और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से सक्रिय रहीं। जवाहर नगर, टनकपुर रोड, रेलवे स्टेशन, गौला गेट बस्ती, गफूर बस्ती, चिराग अली मजार क्षेत्र, इंदिरा नगर गेट, तिकोनिया, भोटिया पड़ाव, रोडवेज वर्कशॉप, रेलवे स्टेशन, कॉल टैक्स, शीशमहल, हाइडिल तिराहा समेत कई इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, ढाबों और ठेला-खोमचा वालों का सत्यापन भी किया गया, ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि पुलिस की नजरों से बच न सके। इस अभियान के तहत 1830 लोगों की मौके पर चेकिंग की गई, जिनमें से 48 के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

वहीं, 22 लोगों द्वारा सत्यापन न कराए जाने पर 10-10 हजार रुपये जुर्माने के साथ दो लाख रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। नैनीताल पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए साफ कर दिया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही को सख्ती से रोका जाएगा. इस व्यापक सत्यापन अभियान में नैनीताल पुलिस के एसएसपी पीएम ने खुद कमान संभाली और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के समापन के मौके पर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना अनिवार्य है. इस सत्यापन अभियान में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ भवाली सुमित पांडे, सीओ लालकुआं दीपशिखा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कई थानों की पुलिस टीमें, आईआरबी, एसएसबी और आईटीबीपी सुरक्षा बल तैनात रहे.

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    देहरादून: सीएम धामी ने अटल स्मृति व्याख्यान माला कार्यक्रम में किया प्रतिभाग , अटल प्रेक्षाग्रह का भी किया लोकार्पण

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -Dehradun News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को लेखक गॉव थानो, देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -

    चंपावत: सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -Champawat News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत जनपद चम्पावत के प्रमुख प्राकृतिक पर्यटन स्थल सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण एवं गुल निर्माण कार्यों Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -