उत्तराखंड_जंगल में आग लगने वाली है बताएगा मौसम विभाग,पहली बार किया जाएगा बुलेटिन जारी – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – भारतीय मौसम विज्ञान विभाग बारिश, अतिवृष्टि आदि को लेकर पूर्वानुमान जारी करता रहा है। अब मौसम विभाग यह भी बताएगा कि जंगल में आग लगने वाली है। इसके लिए जल्द ही वन विभाग और मौसम विज्ञान विभाग के बीच एमओयू होने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस सुविधा के बाद वन विभाग को और बेहतर ढंग से जंगल की आग पर नियंत्रण में मदद मिल सकेगी।

वन विभाग को जंगल की आग की घटना के संबंध में फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया से फायर अलर्ट मिलते हैं। इन सूचनाओं के आधार पर टीम काम करती है। अब वनाग्नि घटना को लेकर भी क्या स्थितियां हैं? इसकी सूचना भी वन विभाग को मिल सकेगी। मौसम विज्ञान विभाग, वन विभाग के लिए खास कस्टमाइज बुलेटिन जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसमें तापमान, आर्द्रता, सूखापन आदि के आधार पर आग के लिए कौन-सा जंगल की संवेदनशील है आदि को बताया जाएगा। वन विभाग के अनुसार, देश में फॉरेस्ट फायर को लेकर इस तरह के कस्टमाइज बुलेटिन की व्यवस्था संभवत: पहली बार होगी।

वन विभाग के वाहनों में जीपीएस लगेगा

वन विभाग जंगल की आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाले वाहनों में जीपीएस लगाने जा रहा है। ऐसे में जंगल में आग को नियंत्रित करने के लिए जाने वाले वाहनों के मूवमेंट का पता उच्चाधिकारियों का रहेगा। इसके अलावा विश्व बैंक की यू प्रिपेयर योजना के तहत वनकर्मियों के लिए अग्निरोधी ड्रेस समेत अन्य संसाधन मिलेंगे। वनाधिकारियों के अनुसार यह प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।

पढ़े – क्या कहते हैं अधिकारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह कहते हैं कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय स्तर पर बैठक की गई थी, उसमें सभी पहलू को देखा गया। अभी मौसम विभाग मौसम से जुड़ी जानकारी देता रहा है। अब इंपैक्ट से जुड़ी संभावना भी बताएगा। वन विभाग को फॉरेस्ट फायर की संभावना लेकर उनकी जरूरत के हिसाब से बुलेटिन दिया जाएगा। प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन कहते हैं कि मौसम विज्ञान केंद्र के साथ वन विभाग एमओयू करने जा रहा है। इसे लेकर सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    हल्द्वानी: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगालिया के प्रथम वार्षिकोत्सव सृजन में रही लोक संस्कृति की धूम

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -Haldwani News- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगलिया का प्रथम वार्षिक उत्सव सृजन” बड़े हर्षोल्लाह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव संयोजक तनुजा जोशी प्रधानाचार्य Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -

    Uttarakhand: अभ्यर्थियों को मिले उनकी मेहनत का पूरा फल, परीक्षा व्यवस्था को वीआईपी ड्यूटी की तरह संपादित करें

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -“उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में पारदर्शिता सर्वोपरि, सभी अधिकारी अलर्ट मोड में कार्य करें” – अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया Rudraprayag News- उत्तराखंड अधीनस्थ Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -