कैबिनेट मंत्री के चुनाव प्रचार से नगर में कमल का शोर
सितारगंज। नगर निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल कार्यकर्ताओं के साथ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुखदेव सिंह व बार्ड सभासदों के लिए पूरी तरह मैदान में उतर चुके है। जिसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। हर वार्ड में कैबिनेट मंत्री व जिलाध्यक्ष के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग दिखाई दे रहे है। वार्ड नंबर 9 से भाजपा सभासद पद की उम्मीदवार कंचन आर्या पत्नी नितिन चौहान के कार्यालय की ओपनिंग में भारी संख्या में लोग पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे गूंजे। तो वहीं वार्ड नंबर 10 से भाजपा सभासद प्रत्याशी रितु गहतोड़ी पत्नी पंकज गहतोड़ी के समर्थन में ला ओपाला कॉलोनी के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं वार्ड नंबर 3 से भाजपा प्रत्याशी सोनू शर्मा के वार्ड में हुई सभा मे भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। प्रचार प्रसार में तेजी के साथ सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरी मेहनत के साथ मैदान में है। साथ ही इस चुनावी माहौल में कुछ वोटर अपनी बात खुलकर रख रहे हैं तो बाकी अभी समय का इंतजार कर रहे हैं। इस बार का चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है। सभी के कंधों पर जिम्मेदारियां है। निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जिम्मेदारी स्वयं उठा रहे है तो पार्टी के सिम्बल से चनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिला रखा है।