

साल 2025 में कांवड़ यात्रा एक नए रंग और उत्साह के साथ देखने को मिल रही है. हरिद्वार की हर की पैड़ी के पास ऐसी कई आकर्षक और अनोखी कांवड़ें नजर आ रही हैं, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. इस बार छोटी कांवड़ों से लेकर कुछ ऐसी भव्य और नई डिजाइनों की कांवड़ें बाजार में आई हैं, जो पहली बार देखने को मिल रही हैं.