ईद के बाद नैनीताल में बाइकों की एंट्री बैन कर दी गई है..शहर में जाम और बाइकर्स के लिए पार्किंग के अभाव में पुलिस ने बाइकों को शहर से बाहर रोकने का प्लान तैयार कर दिया है. भीड़ पर कंट्रोल किया जा सके, इसके लिए काठगोदाम और कालाढुंगी से ही बाइकों की एंट्री पर रोक रहेगी. सभी बाइकर्स को शटल सेवा से ही नैनीताल आना होगा. नैनीताल शहर में भीड़ के दौरान पर्यटकों के गाड़ियों को भी रुसी बाईपास और नारायणनगर में ही रोका जायेगा. शटल से नैनीताल आ सकेंगे. नैनीताल में ईद के बाद पर्यटकों का जमावड़ा लग जाता है. खास तौर पर बाइकर्स बिना हेलमेट और तीन सवारी नैनीताल पहुंच जाते हैं जिससे शहर की यातायात व्यवस्था कंट्रोल से बाहर हो जाती है. अब प्रशासन इन पर कंट्रोल करने जा रहा है. नैनीताल एसपी जगदीश चंद्रा ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत और कई घायल
ख़बर शेयर करे -महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार घायल हो गए। लिंबानी साल्ट इंडस्ट्रीज में धातु…