हल्द्वानी में यहां लाखों के जेवरात व नगदी चुराने वाला शातिर मनीष दबोचा

ख़बर शेयर करे -

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में टीपीनगर और मुखानी क्षेत्र में हुई चोरियों का आज गुरुवार 20 मार्च को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने खुलासा किया। पुलिस ने इन घटनाओं में संलिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है, और चोरी किए गए लाखों के जेवरात और दो स्कूटी भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार 18 मार्च 2025 को चंदन सिंह गुसाई, निवासी बालाजी विहार, जीतपुर नेगी, रामपुर रोड ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना और 2.75 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस ने 19 मार्च को जीतपुर नेगी जंगल के अंदर, मुक्त विश्वविद्यालय को जाने वाले बजरी रोड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी के जेवरात भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से दो स्कूटी भी चोरी की थीं। उसने बताया कि चोरी की स्कूटी को कमलुवागांजा रोड स्थित एक खंडहर में छिपाया गया था। थाना मुखानी में इन चोरी की घटनाओं पर पहले से ही मामले दर्ज थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई दो स्कूटी होंडा एक्टिवा बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनीष कुमार निवासी प्रगतिशील कॉलोनी, भगवानपुर तल्ला थाना मुखानी बताया। उसके पास से पुलिस ने चोरी किये गये एक जोड़ी टॉप्स और एक अंगूठी पीली धातु, होंडा एक्टिवा स्कूटी और नीली होंडा एक्टिवा बरामद किये। आरोपी मनीष कुमार का लंबा आपराधिक इतिहास है। इससे पहले भी वह कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मुखानी थाने में चार मामले दर्ज हैं।

 

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    चमोली आपदा: नंदनगर में पांच शव मिले, कुल सात की मौत; ससुर और बहू अब भी लापता

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -चमोली के नंदनगर में अतिवृष्टि से लापता लोगों की खोज जारी है। सरपाणी लगा कुंतरी गांव से 5 शव बरामद हुए हैं जबकि ससुर और बहू अभी…


    ख़बर शेयर करे -

    देहरादून में पिता का जज्बा: बच्चे की टूटती सांसें देख भी हिम्मत नहीं हारी, 18 किलोमीटर पैदल दौड़कर पहुंचाया अस्पताल

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मौसम की मार, बंद रास्ते, और टूटती सांसों के बीच एक पिता का हौसला हर चुनौती पर भारी पड़ा। मसूरी के एक दूरस्थ गांव में जब डेढ़…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *