Weather Update:उत्तराखंड में मौसम साफ और शुष्क बना रहने का अनुमान, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा था लेकिन अब मौसम फिर से शुष्क हो गया है. शनिवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही इस बदलाव की भविष्यवाणी कर दी थी.

बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई लेकिन आज (रविवार) से पूरे राज्य में मौसम साफ और शुष्क बना रहने का अनुमान है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि राज्य के पर्वतीय जिलों में बीते शनिवार को हल्की बारिश देखने को मिली लेकिन अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा.

उन्होंने कहा कि देहरादून में शनिवार को दिनभर धूप खिली रही लेकिन शाम होते-होते बादल उमड़ने लगे. हालांकि आज यानी रविवार को देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में आसमान पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

🌸देहरादून का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियसमौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव के कारण राज्य का मौसम प्रभावित हो रहा था लेकिन अब मौसम स्थिर हो गया है. शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री और न्यूनतम 4.4 डिग्री सेल्सियस जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की बात करें, तो शनिवार को देहरादून का AQI 63 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

🌸एहतियात बरतने की जरूरतमौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि सुबह और रात के समय ठंडक बरकरार रहेगी. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. वहीं दिन में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. अगर आप देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल या मसूरी जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अगले कुछ दिन मौसम आपके लिए अनुकूल रहेंगे. हल्की ठंड के बीच दिन में धूप का मजा लेने का यह सही समय है.

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड रहेगी।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    आपदा पीड़ितों का दर्द बांट CM धामी ने मनाया अपना 50वां जन्मदिन!

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना जन्मदिन आपदा पीड़ितों के साथ मनाया। देहरादून में भारी बारिश के बाद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों…


    ख़बर शेयर करे -

    Almora News:अल्मोड़ा नगर के लाला बाजार के जर्जर पार्क का 40 लाख रुपए से होगा सुधारीकरण

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -नगर के लाला बाजार स्थित नगर निगम के बदहाल पार्क के जल्द सुधारीकरण होने की उम्मीद जगी है। लंबे समय से पार्क के जर्जर हालत में होने…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *