श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 08.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सतीश चन्द्र कापड़ी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गनाई ग्वेलदेवता प्रांगण चौखुटिया में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों एवं महिला सुरक्षा कानूनों के बारे में अवगत कराया गया।
साथ ही महिलाओं को सजग करते हुए बताया कि हमे अपने बच्चों के क्रिया कलापों पर विशेष ध्यान देना चाहिये कि कहीं बच्चा किसी गलत संगत या नशा आदि तो नहीं कर रहा।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों, नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, मानव तस्करी, विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।