एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर जनपद के गांव, शहर,कस्बों में सत्यापन जांचने निकली पुलिस टोलियाँ लापरवाह मकान मालिक/ठेकेदारों पर ताबड़तोड कार्यवाही, 60,000/- रुपये का कटा चालान
साथ ही बिना सत्यापन रहने/फेरी लगाने वाले 28 बाहरी लोगो पर भी की कार्यवाही
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक 02.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी थानों के ग्रामीण, कस्बा, नगरीय क्षेत्रों में पुलिस टोली बनाकर वृहद सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रहने/रखने वालों पर उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
इस दौरान लगभग 500 लोगो का सत्यापन किया गया।
1-बिना सत्यापन किराएदार/मजदूर रखने पर 07 मकान मालिक/ठेकेदार के विरुद्ध 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कुल 60,000 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।
2-बिना सत्यापन रहने/फेरी लगाने पर 28 बाहरी लोगो के विरुद्ध 81 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।