Almora News:संजय पाण्डे के प्रयास लाए रंग अल्मोड़ा जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी

ख़बर शेयर करे -

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, संजय पाण्डे के प्रयास लाए रंग

अल्मोड़ा। जिले के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के लगातार प्रयासों से अल्मोड़ा जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। संजय पाण्डे ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रमेश चंद्र पंत से मुलाकात कर इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की।

🌸प्रशासन ने ली गंभीरता से, तुरंत भेजी रिपोर्ट

बैठक के दौरान, संजय पाण्डे ने अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर (O.T.) की उपलब्धता के बावजूद लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू न होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज पहले ही स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजे जा चुके हैं, फिर भी प्रक्रिया रुकी हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंत ने मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी उपकरणों की सूची तत्काल निदेशालय, देहरादून को मेल और फैक्स के माध्यम से भेज दी। इतना ही नहीं, उन्होंने इस संबंध में सभी आवश्यक प्रमाण व्हाट्सएप के जरिए संजय पाण्डे को भी उपलब्ध कराए।

🌸मरीजों को मिलेगा बड़ा लाभ, नहीं जाना होगा हल्द्वानी या दिल्ली

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एक अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति है, जिसमें छोटे चीरे लगाकर ऑपरेशन किया जाता है, जिससे मरीज को कम दर्द होता है, रक्तस्राव कम होता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाता है। अभी तक इस सुविधा के अभाव में मरीजों को हल्द्वानी, देहरादून या दिल्ली जाना पड़ता था।

“यह स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी बदलाव होगा। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू हो, ताकि आम जनता को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा घर के पास ही मिल सके।

🌸स्वास्थ्य सुधारों में संजय पाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका

गौरतलब है कि संजय पाण्डे लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए संघर्षरत हैं। उनके प्रयासों से ही ऑडियोमेट्री टेस्ट, ईएनटी विशेषज्ञ की नियुक्ति, एमआरआई और सिटी स्कैन मशीन की स्थापना जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं शुरू की जा चुकी हैं।

अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करता है, लेकिन यह निश्चित है कि संजय पाण्डे के प्रयासों से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सुविधा जल्द शुरू होने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा चुका है।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    आपदा पीड़ितों का दर्द बांट CM धामी ने मनाया अपना 50वां जन्मदिन!

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना जन्मदिन आपदा पीड़ितों के साथ मनाया। देहरादून में भारी बारिश के बाद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों…


    ख़बर शेयर करे -

    Almora News:अल्मोड़ा नगर के लाला बाजार के जर्जर पार्क का 40 लाख रुपए से होगा सुधारीकरण

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -नगर के लाला बाजार स्थित नगर निगम के बदहाल पार्क के जल्द सुधारीकरण होने की उम्मीद जगी है। लंबे समय से पार्क के जर्जर हालत में होने…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *