लिटिल स्कॉलर्स परिसर में बेस एकेडमी का हुआ उद्घाटन, राष्ट्रीय पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करे -

समाचार शगुन उत्तराखंड 

लिटिल स्कॉलर्स परिसर,भल्ला फार्म में बेस एकेडमी का उद्घाटन काशीपुर के नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली द्वारा किया गया।
उत्तराखंड सरकार द्वारा लिटिल स्कॉलर्स विद्यालय के परिसर को मॉडर्न पेंटाथलन के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने हेतु चयनित किया गया जिसके फल स्वरुप विद्यालय द्वारा बेस एकेडमी का निर्माण किया गया और उत्तराखंड सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर मॉडर्न पेंटाथलन हेतु एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों से चुने हुए खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा चुने योग्य प्रशिक्षकों, जिनमें लिटिल स्कॉलर्स विद्यालय के मुख्य कोच श्री दयाल सिंह फर्शवान तथा श्री जीवन सिंह भी शामिल हैं ,द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
उत्तराखंड मॉडर्न पेंटाथलन टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में अत्यंत शानदार प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में, उत्तराखंड मॉडर्न पेंटाथलन टीम ने कुल 14 पदक जीते, जिनमें 6 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं। इस टीम में 10 लड़के और 11 लड़कियाँ शामिल थीं, जिन्होंने अपने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित किया।

– सक्षम प्रताप सिंह और ममता खाती ने लेज़र रन में व्यक्तिगत, टीम और मिक्स रिले इवेंट्स में 3 स्वर्ण पदक जीते।
– लाल सिंह ने लेज़र रन में कांस्य पदक और टीम स्वर्ण पदक जीता, जबकि नीरज नेगी ने उसी इवेंट में टीम स्वर्ण पदक हासिल किया।
– मंजू ने कांस्य पदक जीते और मंजू, मोनिका ने लेज़र रन में टीम स्वर्ण पदक जीता।
– आदित्य नेगी ने ट्रिथली में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक और टीम इवेंट में रजत पदक जीता, जबकि करण नेगी और ऋषभ ने उसी इवेंट में रजत पदक जीते।
– अंश बिष्ट, कनिश्क जोशी और शौर्य पेटल ने बायथली टीम इवेंट में कांस्य पदक जीते।
– भार्गवी रावत, श्रद्धा जोशी और आरना चौहान ने टीम इवेंट में रजत पदक जीते, जबकि भार्गवी ने व्यक्तिगत बायथलन इवेंट में कांस्य पदक भी जीता।
– ट्रायथलन में, ममता, कोमल और भार्गवी ने टीम रजत पदक जीते, जबकि भार्गवी ने व्यक्तिगत कांस्य पदक भी जीता।
कार्यक्रम में उर्वशी बाली , सिटी मजिस्ट्रेट विवेक राय , श्री अपूर्व मेहरोत्रा, तुषार अग्रवाल, नवेंदु मठपाल, अतुल मेहरोत्रा, ताराचंद घिल्डियाल , लवीश अरोड़ा ,जितेंद्र सिंह बिष्ट, नंदन नेगी, अजय बत्रा तथा अन्य गणमान्य अतिथि गण उपस्थित थे।
मॉडर्न पेंटाथलन अध्यक्ष , उत्तराखंड श्री पंकज भल्ला, महासचिव और मुख्य कोच श्री दयाल सिंह फर्शवान, एथलीट कोच श्री रमेश खरगवाल , सहायक कोच जीवन सिंह , शूटिंग कोच सुनीता चौहान , फेसिंग कोच शशुभम , तैराकी कोच श्री ए एस बोरा , तैराकी कोच श्री आशीष और टीम मैनेजर श्री गोपाल सिंह बिष्ट ने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।
मेयर दीपक बाली तथा सिटी मजिस्ट्रेट श्री विवेक राय ने बेस एकेडमी के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    चमोली आपदा: नंदनगर में पांच शव मिले, कुल सात की मौत; ससुर और बहू अब भी लापता

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -चमोली के नंदनगर में अतिवृष्टि से लापता लोगों की खोज जारी है। सरपाणी लगा कुंतरी गांव से 5 शव बरामद हुए हैं जबकि ससुर और बहू अभी…


    ख़बर शेयर करे -

    देहरादून में पिता का जज्बा: बच्चे की टूटती सांसें देख भी हिम्मत नहीं हारी, 18 किलोमीटर पैदल दौड़कर पहुंचाया अस्पताल

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मौसम की मार, बंद रास्ते, और टूटती सांसों के बीच एक पिता का हौसला हर चुनौती पर भारी पड़ा। मसूरी के एक दूरस्थ गांव में जब डेढ़…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *