हल्द्वानी_भार्गवी रावत ने 38वें नेशनल गेम्स में टीट्राथलन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीता ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – मूल रूप से रूपपुर रामनगर की रहने वाली और वर्तमान में हल्द्वानी के गोविंदपुरम बिठोरिया नंबर एक की निवासी भार्गवी रावत ने 38वें नेशनल गेम्स की पेंटाथलन टीट्राथलन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल और टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। सागर किड्स केयर स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा भार्गवी ने इस प्रतियोगिता में अपने कौशल और मेहनत का परिचय दिया।

भार्गवी ने इस प्रतियोगिता में कुल 4 मेडल जीते हैं, जिसमें दो ब्रॉन्ज और दो सिल्वर मेडल शामिल हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। भार्गवी की माता जी आईसी मोती नगर में और पिता जी आईसी बनभूलपुरा में कार्यरत हैं।

टीट्राथलन एक अत्यंत कठिन प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागियों को स्विमिंग, शूटिंग, 3000 मीटर दौड़ और तलवारबाजी जैसे विभिन्न खेलों में अपना कौशल दिखाना होता है। भार्गवी ने इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

भार्गवी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, स्कूल और समुदाय ने खुशी जाहिर की है। उनके कोच और शिक्षकों ने भी उनकी मेहनत और लगन की सराहना की है। भार्गवी ने अपने साक्षात्कार में कहा कि वह भविष्य में और भी बड़े मुकाम हासिल करना चाहती हैं और ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखती हैं।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय दुकानों से की दीपावली की खरीदारी, दिया यह संदेश

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता रोड स्थित स्थानीय दुकानों से की दीपावली की खरीदारी, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का दिया संदेश देहरादून। मुख्यमंत्री Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -

    Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -देहरादून। दीपों के पर्व दीपावली पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सोमवार को सहस्त्रधारा, देहरादून स्थित मझाड़ा गाँव पहुंचे। जहां उन्होंने काली गाड़, मझाड़ा गाँव एवं Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -