उत्तराखंड_धामी कैबिनेट बैठक में इन बड़े फैसलों पर मुहर, पूर्व विधायकों को मिला यह तोहफा – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिसके बाद धामी कैबिनेट ने प्रमुख निर्णयों को मंजूरी दी। बता दें राज्य विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व बुधवार को धामी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिली।

वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों व मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। साथ ही आम सहमति से लैंड बैंक बनाने को मंजूरी दी गई। दो टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनेगा। पहाड़ में सुनियोजित टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाने को मंजूरी दी गई। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर धामी सरकार अहम प्रस्ताव लाई है।

सचिव परिवहन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों में एआरटीओ के 11 नए पद सृजित होने का प्रस्ताव शामिल है, जिससे पहाड़ों में वाहनों की जांच आसान हो सके। इनमें से 50 प्रतिशत पद पदोन्नति और 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।

पढ़े कैबिनेट फैसले

-निर्वाचन विभाग के ढांचा पुनर्गठन को मंजूरी।

-पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ी। 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार की। भत्ता भी 2500 के बजाय 3000 प्रतिवर्ष किया गया।

-विधायकों का सत्र के दौरान मिलने वाला भत्ता प्रति किलोमीटर भी बढ़ाया गया। करीब चार रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई।

-विकास कार्यों में आने वाली अड़चनों को लेकर इस बार विधानसभा में एक घंटे की विशेष चर्चा होगी।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    उत्तराखंड प्राचीन काल से ही आयुर्वेद और औषधीय संपदा की प्रज्ञा भूमि: सीएम धामी

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालाग्राम, यमकेश्वर में आयोजित ‘प्रथम धन्वंतरि महोत्सव’ में किया वर्चुअल प्रतिभाग देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मालाग्राम, Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -

    Uttarakhand: सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों और प्रदेशभर Source dainiksamachaar80@gmail.com…


    ख़बर शेयर करे -