भोजनमाता का शारीरिक शोषण करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड

ख़बर शेयर करे -

समाचार शगुन उत्तराखंड 

उत्तराखंड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय की ही भोजन माता के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है, जिस पर शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए उक्त प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए रुद्रपुर मुख्यालय में अटैच किया है। सितारगंज के सिडकुल के उकरौली में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर पर लंबे समय से भोजन माता के शरीरिक शोषण का गंभीर आरोप लग रहा था। डीईओ की जांच में इसका खुलासा हुआ है। डीईओ ने प्रकरण को पुलिस से जुड़ा बताते हुए हेड मास्टर को निलंबित कर रुद्रपुर कार्यालय में अटैच कर दिया हैं। हेड मास्टर पर विभागीय धनराशि के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए गए हैं। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी बेसिक हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को उन्होंने सिडकुल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय उकरौली में पहुंचकर जांच की। जांच में सामने आया कि विद्यालय का हेड मास्टर सरबजीत सिंह पहले दो साल से भोजन माता का शरीरिक शोषण कर रहा था। भोजन माता ने जांच के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय उकरौली में हेड मास्टर ने करीब सौ बच्चों का फर्जी एडमिशन दिखा रखा है। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी की जांच में सोमवार को इसका खुलासा हुआ है। विद्यालय में जांच के दौरान मार्च माह तक 360 बच्चे अध्यनरत मिले हैं। जबकि जांच होने पर 123 बच्चों का ही वास्तविक ऐडमिशन होने की पुष्टि हुई हैं। फर्जी ऐडमिशन का खुलासा पंजीकृत 360 बच्चों के अभिभावकों के आधार कार्ड की जांच के बाद सामने आया है। जांच के दौरान 360 बच्चों में से केवल 123 बच्चों के माता-पिता के आधार कार्ड ही सही पाए गए। शेष बच्चों के माता-पिता के आधार कार्ड रिकार्ड आईडी में नहीं मिले हैं। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    चमोली आपदा: नंदनगर में पांच शव मिले, कुल सात की मौत; ससुर और बहू अब भी लापता

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -चमोली के नंदनगर में अतिवृष्टि से लापता लोगों की खोज जारी है। सरपाणी लगा कुंतरी गांव से 5 शव बरामद हुए हैं जबकि ससुर और बहू अभी…


    ख़बर शेयर करे -

    देहरादून में पिता का जज्बा: बच्चे की टूटती सांसें देख भी हिम्मत नहीं हारी, 18 किलोमीटर पैदल दौड़कर पहुंचाया अस्पताल

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मौसम की मार, बंद रास्ते, और टूटती सांसों के बीच एक पिता का हौसला हर चुनौती पर भारी पड़ा। मसूरी के एक दूरस्थ गांव में जब डेढ़…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *