शानदार: हल्द्वानी की रिनीशा लोहनी ने 14 साल में 14 गोल्ड मेडल जीते

ख़बर शेयर करे -

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी की रिनिशा लोहनी ने देहरादून में आयोजित स्टेट वुशू चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। रिनिशा 14 साल की उम्र में 14 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। उनका जन्म 2 दिसंबर 2011 को हुआ 8 साल की उम्र में सन 2019 को जय दुर्गा मार्शल आर्ट अकादमी में प्रवेश लिया रिनीशा के कोच विनोद लखेरा है।‌ जो जुजुत्सु के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं तथा 2019 भारत के लिए रजत पदक भी जीता है l 2019 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए रजत पदक प्राप्त कर अपने अभियान की शुरुआत की। इसके बाद 11th साउथ एशियन आशियारा कराटे चैंपियनशिप जिसमें भारत पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश भूटान आदि देश के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था उसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसके बाद सन 2022 में राष्ट्रीय साम्बो प्रतियोगिता जो जम्मू कश्मीर में आयोजित की गई थी के सब जूनियर वर्ग में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता इसके बाद मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय जुजुत्सु चैंपियनशिप के तीन वर्गों में प्रतिभा करते हुए दो स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक जीतकर पूरे प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया इसके बाद विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रिनिशा का सफर जारी है Rinisha ने वर्तमान तक जिला राज्य एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 14 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक तथा 3 कांस्य पदक जीत चुकी है। रिनिशा की बेमिसाल उपलब्धियों के लिए भारत के भूतपूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा भी रिनीषा को सम्मानित किया जा चुका है साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भी रिनीशा को सम्मानित किया जा चुका है वर्तमान में रिनीषा अंडर 14 कैटेगरी में जुजुत्सु के फाइटिंग और नेवाजा की नेशनल चैंपियन है अरे निशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है उसके पिता नवीन लोहनी रोडवेज आरएम ऑफिस में कार्यरत हैं रिनिशा का शानदार सफर अभी जारी है तथा भविष्य हेतु उसे सभी को बहुत उम्मीदें हैं।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    चमोली आपदा: नंदनगर में पांच शव मिले, कुल सात की मौत; ससुर और बहू अब भी लापता

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -चमोली के नंदनगर में अतिवृष्टि से लापता लोगों की खोज जारी है। सरपाणी लगा कुंतरी गांव से 5 शव बरामद हुए हैं जबकि ससुर और बहू अभी…


    ख़बर शेयर करे -

    देहरादून में पिता का जज्बा: बच्चे की टूटती सांसें देख भी हिम्मत नहीं हारी, 18 किलोमीटर पैदल दौड़कर पहुंचाया अस्पताल

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मौसम की मार, बंद रास्ते, और टूटती सांसों के बीच एक पिता का हौसला हर चुनौती पर भारी पड़ा। मसूरी के एक दूरस्थ गांव में जब डेढ़…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *