प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करे -

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

डायट भीमताल नैनीताल में तीन मार्च को एफएलएन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में नवनियुक्त अध्यापकों का पांच दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य सुरेश चंद्र आर्य द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर डीएलएड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

प्रशिक्षण में मौजूद ट्रेनर व शिक्षक।

प्राचार्य डाइट भीमताल नैनीताल द्वारा इंडेक्शन प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि नवनियुक्त अध्यापकों को विभाग के विषय में संपूर्ण प्रशासनिक एवं वित्तीय जानकारी इस प्रशिक्षण द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रेखा तिवारी और डॉक्टर सुमित पांडे द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में नवनियुक्त अध्यापको को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग की संरचना, प्रभावी अध्यापक की भूमिका और उत्तरदायित्व,कार्य संस्कृति मूल्यांकन एवं सिद्धांत,कर्मचारी आचरण नियमावली का परिचय,कक्षा शिक्षण में टेक्नोलॉजी का प्रभावी उपयोग, विद्यालय पाठ्यचर्या की दैनिक गतिविधियों,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिचय तथा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा- फाऊंडेशनल स्टेज पाठ्यचर्या- भाषा,गणित पर्यावरण-लक्ष्य,दक्षताएं और सीखने के प्रतिफल तथा शिक्षण अधिगम प्रक्रियाएं आकलन एवं समग्र प्रगति प्राथमिक शिक्षा की उन्नयन हेतु प्रदेश में संचालित प्रमुख कार्यक्रम,शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009, विद्यालय के प्रमुख अकादमिक और वित्तीय अभिलेखों का परिचय, एक आदर्श विद्यालय के निर्माण में उपलब्ध संसाधनों का अभीष्टतम उपयोग, मार्गदर्शन एवं परामर्श,पुस्तक लर्निंग कॉर्नर,दीवार पत्रिका एवं प्रिंट रिच वातावरण,क्रियात्मक शोध, कक्षा कक्ष में समावेशी वातावरण,जेंडर एवं CWSN आदि प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इंडक्शन प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों को श्री राजेश जोशी, डॉक्टर हेम तिवारी, डॉ शैलेंद्र धपोला,डॉ सुमित पांडे,श्रीमती रेखा तिवारी, डॉ विनय किशोर थपलियाल,डॉ ज्योतिर्मय मिश्रा, श्रीमती ममता धामी, श्री मनोज चोधरी , कृष्णानंद जोशी और राजकुमार आदि द्वारा लिया जाएगा। इस इंडक्शन प्रशिक्षण में 72 से अधिक प्रतिभागी एवं 10 से अधिक मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    चमोली आपदा: नंदनगर में पांच शव मिले, कुल सात की मौत; ससुर और बहू अब भी लापता

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -चमोली के नंदनगर में अतिवृष्टि से लापता लोगों की खोज जारी है। सरपाणी लगा कुंतरी गांव से 5 शव बरामद हुए हैं जबकि ससुर और बहू अभी…


    ख़बर शेयर करे -

    देहरादून में पिता का जज्बा: बच्चे की टूटती सांसें देख भी हिम्मत नहीं हारी, 18 किलोमीटर पैदल दौड़कर पहुंचाया अस्पताल

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मौसम की मार, बंद रास्ते, और टूटती सांसों के बीच एक पिता का हौसला हर चुनौती पर भारी पड़ा। मसूरी के एक दूरस्थ गांव में जब डेढ़…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *