Uttrakhand News:उत्तराखंड के सभी छोटे अस्पतालों को टेली मेडिसिन से जोड़कर मरीजों को दी जाएगी इलाज की सुविधा,घर बैठे करा सकेंगे इलाज

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड के सभी छोटे अस्पतालों को टेली मेडिसिन से जोड़कर मरीजों को इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेली मेडिसिन के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।

उत्तराखंड में अभी तक टेली मेडिसिन सेवा से मुख्य रूप से जिला अस्पताल और उपजिला अस्पताल ही जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसके तहत इलाज की सुविधा है। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल रही है।

इस वजह से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए अब राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी टेली मेडिसिन सेवा से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। अस्पतालों में सुविधाएं जुटाई जा रही हैं और फिर राज्य के मेडिकल कॉलेजों से इन्हें जोड़कर मरीजों को इलाज की सुविधा देंगे।

डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के सभी अस्पतालों को टेली मेडिसिन सेवा से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत अस्पतालों में आवश्यक सुविधाएं जोड़कर इन्हें मेडिकल कॉलेज व अन्य बड़े अस्पतालों से जोड़ा जाएगा। इससे दुर्गम क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। सचिव स्वास्थ्य

🌸टेली मेडिसिन दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान

टेली मेडिसिन सेवा उत्तराखंड जैसे दुर्गम और विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले प्रदेश के लिए वरदान साबित हो सकती है। यदि इस सेवा से सभी अस्पतालों को जोड़ दिया जाए तो राज्य के बड़े अस्पतालों में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर दूर से ही मरीजों को आवश्यक परामर्श दे सकते हैं। इससे मरीजों की अनावश्यक दौड़ भाग और खर्चा बच जाएगा। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ हो सकता है।

🌸योजना में 650 के करीब अस्पताल जोड़े जाएंगे

सरकार की योजना है कि सभी प्राथमिक और सामुदायिक अस्पतालों को टेली मेडिसिन सेवा से जोड़ा जाए ताकि मरीजों को लाभ मिल सके। राज्य में इन दोनों श्रेणियों में 650 के करीब अस्पताल हैं और इन सभी में इस सेवा के शुरू होने से मरीजों को आसानी से परामर्श आदि की सुविधा मिल जाएगी। विशेषज्ञ डॉक्टर टेली मेडिसिन से छोटे अस्पतालों से जुट कर जानकारी देंगे।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    आपदा पीड़ितों का दर्द बांट CM धामी ने मनाया अपना 50वां जन्मदिन!

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना जन्मदिन आपदा पीड़ितों के साथ मनाया। देहरादून में भारी बारिश के बाद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों…


    ख़बर शेयर करे -

    Almora News:अल्मोड़ा नगर के लाला बाजार के जर्जर पार्क का 40 लाख रुपए से होगा सुधारीकरण

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -नगर के लाला बाजार स्थित नगर निगम के बदहाल पार्क के जल्द सुधारीकरण होने की उम्मीद जगी है। लंबे समय से पार्क के जर्जर हालत में होने…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *