विकास भवन, कलेक्ट्रेट सड़क पर होगा पेचवर्क, अधिवक्ता पंत ने सीएम हेल्पलाइन में उठाया था मामला

ख़बर शेयर करे -

समाचार शगुन उत्तराखंड 

जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवींद्र पंत के प्रयास एक बार फिर रंग लाए हैं उनके द्वारा कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी अल्मोड़ा, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर व सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अनुरोध दर्ज कर जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क पर छूटे हुए पैच वर्क कार्य को पूरा किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि अप्रैल माह के प्रारंभ में इस सड़क पर पैच वर्क कार्य कराया जाएगा इससे पहले भी इनके ज्ञापन देने पर जून 2023, नवंबर 2023 व अक्टूबर 2024 में इस सड़क पर पैच वर्क का कार्य कराया गया था इसके साथ ही इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है जिसके लिए एडवोकेट कवीन्द्र पन्त लंबे समय से प्रयासरत थे उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को कई बार ज्ञापन भेजकर अनुरोध किया था सड़क के चौड़ीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति दिये जाने के पश्चात आज एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा व अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें ज्ञापन देकर शीघ्रातिशीघ्र चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ करने की मांग की उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को भी ज्ञापन भेजकर उनका आभार प्रकट किया व ज्ञापन के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ करने, सड़क के संवेदनशील स्थानों पर विशेषकर मेडिकल कॉलेज चौराहे से कलैक्ट्रेट तक रेलिंग/क्रश बैरियर लगवाने, तकनीकी आधार पर मेडिकल कॉलेज चौराहे को ठीक कराए जाने, सड़क के मोड़ों के तीव्र ढलान मोड़ों के झुकाव (alignment) को ठीक कराए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि इसी मार्च माह में अधिवक्ता कवीन्द्र पन्त के प्रयासों से स्टेट बैंक प्रबंधन ने रानीधारा में नई एटीएम मशीन स्थापित की थी जिससे क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हुआ और क्षेत्रीय जनता को काफी राहत मिली उसके पश्चात उनके प्रयासों से जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क का शीघ्र ही सुधारीकरण व चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

 

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    चमोली आपदा: नंदनगर में पांच शव मिले, कुल सात की मौत; ससुर और बहू अब भी लापता

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -चमोली के नंदनगर में अतिवृष्टि से लापता लोगों की खोज जारी है। सरपाणी लगा कुंतरी गांव से 5 शव बरामद हुए हैं जबकि ससुर और बहू अभी…


    ख़बर शेयर करे -

    देहरादून में पिता का जज्बा: बच्चे की टूटती सांसें देख भी हिम्मत नहीं हारी, 18 किलोमीटर पैदल दौड़कर पहुंचाया अस्पताल

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -मौसम की मार, बंद रास्ते, और टूटती सांसों के बीच एक पिता का हौसला हर चुनौती पर भारी पड़ा। मसूरी के एक दूरस्थ गांव में जब डेढ़…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *