अपनी आजादी के लिए महिलाओं को एकजुट होने की जरूरत

ख़बर शेयर करे -

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और प्रगतिशील भोजन माता संगठन, पछासं, क्रांलोस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर महिला दिवस के अवसर पर आज रविवार को एक सभा का आयोजन किया गया। सभा हल्द्वानी बुद्ध पार्क में आयोजित की गई। सभा में स्थानीय महिलाओं और भोजन माताओं भागीदारी की। सभा को संबोधित करते हुए प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की महासचिव ने कहा कि 8 मार्च हम महिलाओं के संघर्षों का प्रतीक दिन है करीब 115 वर्ष पूर्व इस दिन अमेरिका की महिलाओं ने बेहतर मजदूरी व पुरुषों के बराबर सुविधाओं के लिए अमेरिका की सड़कों पर जुलूस निकाला था ।इसी दिन 8 मार्च 1917 को रूस की महिलाओं ने रोटी और शांति के नारे के जरिए फरवरी क्रांति की शुरुआत की थी। भोजनमाता यूनियन से हेमा तिवारी ने कहा कि आज भी महिलाएं हर जगह दोयम दर्जे का जीवन जीने को मजबूर हैं। घर परिवार में जहां उन्हें पुरुषों से कमतर माना जाता है वहीं कारखानों, दफ्तरों में उन्हें पुरुषों से कम वेतन दिया जाता है। पिछले 100 वर्षों में महिलाओं ने बहुत सारे अधिकार लड़कर हासिल किए हैं पर आज देश की संघी सरकार इन अधिकारों को छीनकर महिलाओं को घरों में कैद कर देना चाहती है वह महिलाओं को केवल बच्चे पैदा करने की मशीन में तब्दील कर देना चाहती है। क्लास से मुकेश भंडारी ने कहा की आज देश में महिलाओं के साथ यौन हिंसा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है चाहे घर हो या बाजार, दफ्तर कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। घर परिवार में जहां वे पुरुष प्रधान सामंती मानसिकता की शिकार है वही पूंजीवादी व्यवस्था और बाजार महिला शरीर को एक उपभोग वस्तु के बतौर पेश कर रहा है इस सबसे महिलाओं के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हो रही है। पछासं से चंदन ने कहा कि आज महिलाओं को पूंजीवादी उपभोक्तावादी संस्कृति के साथ- साथ साथ पुरुष प्रधान मानसिकता से भी लड़ने की आवश्यकता है। सभा में इंकलाबी मजदूर केंद्र के बसंत ने कहा की अपनी आजादी के लिए महिलाओं को एकजुट होने की जरूरत है बगैर संगठन बनाये महिलाएं आजाद नहीं हो सकती। सभा में महिलाओं की मुक्ति से जुड़े क्रांतिकारी गीत भी प्रस्तुत किए गए। सभा का संचालन प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की आरती गुप्ता ने किया। सभा में मंजू, भावना, साधना, पार्वती, बसंती , ज्योति, मंजू देवी टीआर पांडे, रियासत, वाशिद, रईस, चंदन, महेश व कई अन्य महिलाओं ने भी भागीदारी की।

News Admin


ख़बर शेयर करे -
  • Related Posts

    पुलिस के सत्यापन अभियान में मकान मालिकों पर कार्रवाई, 10-10 हजार के चालान काटे

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड  नैनीताल जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान के…


    ख़बर शेयर करे -

    गुरु तेग बहादुर की वीरता का बखान, गुरुद्वारा श्री गुरुनानकपुरा में हुआ धार्मिक कार्यक्रम

    ख़बर शेयर करे -

    ख़बर शेयर करे -समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड    आगामी श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित हल्द्वानी गुरुद्वारा श्री गुरु नानकपुरा में सहज पाठ आरम्भ हुआ। इस…


    ख़बर शेयर करे -

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *